Why does the Bull get angry by seeing the Red Color? सांड को लाल रंग देखकर गुस्सा क्यों आता है?

दरअसल दोस्तों आप लोगों ने देखा या सुना होगा कि लाल रंग को देखकर सांड भड़क जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लाल रंग को देखकर सांड को गुस्सा क्यों आता है? तो चलिए जानते है कि इसके पीछे की वजह क्या है?

दरअसल दोस्तों सांड लाल रंग देखकर भड़क जाता है, यह एक बहुत बड़ा झूठ है| असल में सांड लाल रंग देख ही नहीं पाता है| सांड भी अन्य पशुओं की तरह कलर ब्लाइंड होता है, यानि कि सांड लाल और हरा रंग को देख ही नहीं पाता है|

और सांड लाल रंग देखकर गुस्सा नहीं होता है, बल्कि सांड को गुस्सा आता है उस हिलते हुए कपड़े को देखकर जो उसे हिलता हुआ बिल्कूल भी अच्छा नहीं लगता आर लोगों ने यह मान लिया है कि सांड को लाल रंग देखकर गुस्सा आता है|

Why does the bull get angry seeing the red color? सांड को लाल रंग देखकर गुस्सा क्यों आता है?

Friends, you must have seen or heard that by seeing the red color the bull gets angry, but have you ever wondered why the bull gets angry after seeing the red color? So let us know what is the reason behind this?

By seeing the red color the bull gets angry, this is a big lie. Actually the bull is not able to see the red color. The bull is also color blind like other animals, the bull cannot see red and green colors.

And by seeing the red color the bull does not get angry, but the bull gets angry by seeing the moving cloth which he does not like moving at all and people have assumed that by seeing the red color the bull gets angry.